जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से रिश्तों पर सख्त कार्रवाई, सरकार ने 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से रिश्तों पर सख्त कार्रवाई, सरकार ने 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी संबंधों के आरोप में एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें शिक्षक, लाइनमैन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का एक ड्राइवर भी शामिल है।

2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिली नई रफ्तार, सरकार की पीएम ई-ड्राइव और पीएलआई जैसी योजनाओं से बढ़ा ईवी मार्केट

January 13, 2026 6:02 PM

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2025 में भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में बड़ा काम किया। ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए चलाई जा रही प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तहत रिकॉर्ड निवेश और पीएम ई-ड्राइव पहल की सफलता से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को नई गति मिली है।

मकर संक्रांति पर अहमदाबाद पहुंचीं रानी मुखर्जी, 'मर्दानी 3' के प्रमोशन के साथ दी शुभकामनाएं

January 13, 2026 5:53 PM

अहमदाबाद, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर चल रहे इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में उस वक्त खास उत्साह देखने को मिला, जब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी यहां अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित इस उत्सव में रानी मुखर्जी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की रौनक को और बढ़ा दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी: शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में विदर्भ और पंजाब, जानिए किससे होगा सामना?

January 13, 2026 5:51 PM

बेंगलुरु, 13 जनवरी (आईएएनएस)। विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ पंजाब और विदर्भ ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब ये टीमें 15 और 16 जनवरी को अपने-अपने सेमीफाइनल मैच खेलेंगी।

January 12, 2026 11:24 PM

Jammu-Kashmir में मिला संदिग्ध Pakistani गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट!

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। दरअसल, कठुआ जिले के राजबाग इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह गुब्बारा खुले इलाके में देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इस गुब्बारे के जरिए क्या भेजा गया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या था।#JammuKashmir #PakistaniBalloon #BorderSecurity #Kathua #Rajbagh #SecurityAlert #Pakistan #NationalSecurity #SuspiciousObject #IndianArmy #SecurityAgencies #BSF